पिछले पंद्रह घंटे से लगातार बारिश हो रही है, बारिश से भरे नदी नाले

पिछले पंद्रह घंटे से लगातार बारिश हो रही है, बारिश से भरे नदी नाले

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पिछले पंद्रह घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने लोगों से नदी-नालों और पुल-पुलियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की दृष्टि से प्रदेश में दो बड़े सिस्टम एक्टिव हैं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, जो लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। साथ ही मानसून ट्रफ भी एक्टिव हैं। जो अतिवर्षा का कारण बना है।

लगातार झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर है। पुल-पुलियों के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला बाढ़ कंट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की गयी है। साथ ही लोगों को सावधान, सतर्कता और सुरक्षित रहने की भी अपील की गयी।

epmty
epmty
Top