हिजबुल्ला चीफ को निशाना बनाकर इजरायल की एयर स्ट्राइक 22 की मौत
नई दिल्ली। हिजबुल्ला के सीनियर सदस्य एवं कोऑर्डिनेशन यूनिट के चीफ को निशाना बनाते हुए इजरायल की ओर से लेबनान की राजधानी पर किए गए हवाई हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए 177 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे इजरायल की ओर से अब बृहस्पतिवार की रात राजधानी बेरुत की एक इमारत पर किए गए हवाई हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है।
शुक्रवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए बयान में इसराइल के हमले में 22 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए 177 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है।
इजरायल की ओर से फिलहाल इस हमले को लेकर अपनी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इजरायल की ओर से किया गया यह हमला हिजबुल्ला के सीनियर सदस्य एवं कोआर्डिनेशन यूनिट के चीफ वाकिफ साफा को टारगेट बनाकर किया गया था, लेकिन वह हमलों के बीच भागने में कामयाब रहा है।
बीती रात इजरायल की ओर से सेंट्रल बेरूत की इमारत पर की गई यह एयर स्ट्राइक अभी तक की सबसे बड़ी होना बताई जा रही है।