इजरायली प्रधानमंत्री के घर फिर हमला- दागे गए आग के गोले- आंगन में गिरे

इजरायली प्रधानमंत्री के घर फिर हमला- दागे गए आग के गोले- आंगन में गिरे

नई दिल्ली। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक बार फिर से निशाना बनाते हुए हमलावरों की ओर से उनके मकान पर आग के गले दागे गए हैं जो घर के आंगन में गिरे हैं।

फिलिस्तीन के खिलाफ जंग का ऐलान करने वाले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर एक बार फिर से हमले की घटना अंजाम दी गई है। प्रधानमंत्री के सीजेरिया स्थित मकान को निशाना बनाने वाले हमलावरों ने प्रधानमंत्री के घर की तरफ दो फलेयर्स यानी आग के गले दागे हैं जो प्रधानमंत्री के घर के आंगन में गिरे हैं।

इजरायल की पुलिस की ओर से प्रधानमंत्री के आवास पर किए गए इस अटैक की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि यह हमला कहां से हुआ और किसने किया है? फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है।

इजरायली सुरक्षा एजेंसी सीन बेट की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के मकान पर किए गए अटैक की घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, क्योंकि हमले के वक्त प्रधानमंत्री और उनके परिवार घर पर मौजूद नहीं था। उल्लेखनीय है कि इस अटैक से पहले 19 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्ला द्वारा हमला किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top