बेरुत में इजरायली हमलों से फिर मची तबाही- आकाश में धुएं के गुब्बार...

बेरुत में इजरायली हमलों से फिर मची तबाही- आकाश में धुएं के गुब्बार...

नई दिल्ली। लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायल की ओर से रात भर किए गए विस्फोटों के चलते कई किलोमीटर तक इमारतें हिल गई है, जिसके चलते आकाश में धुएं के गुब्बार एवं आग की लपटे उठाई दी है।

इजरायल की ओर से अब बेरुत के दक्षिणी उपनगरों को निशाना बनाते हुए हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर एक बार फिर से हवाई अटैक किया गया है। दनादन की गई बमबारी की वजह से लेबनान एवं सीरिया के बीच आवाजाही का रास्ता कट गया है।

इजरायली हमलों से बचने के लिए भाग रहे लोग रास्ता कटने की वजह से लेबनान की सीमा पर नहीं कर पाए हैं। हालात ऐसे हुए हैं कि लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी उपनगरों में शुक्रवार की रात भर किए गए विस्फोटों की चपेट में आकर कई किलोमीटर तक इमारतें हिल गई है।

इजरायल की ओर से आसमान में रात भर की जाती रही बमबारी के चलते दहियाह पड़ोस में काम से कम एक इमारत जमींदोज हो गई है और कारें जल कर राख हो गई है। इस दौरान लोग बमबारी से बचने के लिए मलबे से पटी सड़कों पर छिपने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top