हिजबुल्ला की छोडी मिसाइल एवं ड्रोन इसराइल ने हवा में ही उडाये

हिजबुल्ला की छोडी मिसाइल एवं ड्रोन इसराइल ने हवा में ही उडाये

नई दिल्ली। इसराइल और हिजबुल्ला आतंकवादियों के बीच बनी महायुद्ध की स्थिति के चलते इसराइल के भीषण अटैक के बाद हिज्बुल्लाह की ओर से शुरू किए गए काउंटर अटैक में एक साथ छोड़ी गई कई मिसाइले एवं ड्रोन इसराइल ने हवा में ही ध्वस्त कर दिए। इजरायली सेना की ओर से इसका वीडियो भी शेयर किया गया है।

बुधवार को हिजबुल्ला की ओर से सवेरे के समय अचानक किए गए हमले से तेलअवीव समेत 40 शहरों में सायरन की आवाज सुनाई देने लगी। साउथ लेबनान से कई मिसाइल और ड्रोन हिजबुल्ला द्वारा इजराइल की तरफ दागे गए।

लेकिन इजरायली रक्षा प्रणाली आयरन डोम ने अधिकांश मिसाइल और ड्रोन हवा में ही उड़ा दिए। इसमें तेल अवीव की तरफ आती एक बैलिस्टिक मिसाइल भी शामिल है। हिजबुल्लाह के हमले को विफल करने के बाद इजरायली सेना की ओर से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इजरायली सेना का कहना है कि लेबनान में उसे कम समय में अधिक लक्ष्य हासिल करने हैं, इसलिए सेना लेबनान के ऊपर लगातार घातक हमले कर रही है।

पहले अटैक में ही इजरायली सेना ने 1600 ठिकानों पर हमले किए और एक ही झटके में हिजबुल्ला के कई कमांडरों को ठिकाने लगा दिया है, हालांकि इस हमले में निर्दोष लोगों की भी जान चली गई है। इजरायली सेना का कहना है कि आज हुए हिजबुल्लाह के हमले के बाद अब जल्द ही उसकी ओर से लेबनान पर दूसरा बड़ा अटैक किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top