ISIS का मददगार इंजीनियर गिरफ्तार- आतंकी संगठन को कर रहा था फंडिंग

ISIS का मददगार इंजीनियर गिरफ्तार- आतंकी संगठन को कर रहा था फंडिंग

मुंबई। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के मददगार इंजीनियर को महाराष्ट्र एटीएस ने छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाला 32 वर्षीय इंजीनियर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया का समर्थन करते हुए उसे फंडिंग भी कर रहा था।

महाराष्ट्र एटीएस द्वारा आतंकवाद को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही में नासिक के एक इंजीनियर को छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए इंजीनियर पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया का समर्थन और फंडिंग करने का आरोप है।

एटीएस के मुताबिक इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले 32 साल के इंजीनियर के संबंध में की गई जांच के दौरान पता चला है कि अरेस्ट किए गए इंजीनियर ने तीन मर्तबा आईएसआईएस को पैसे ट्रांसफर किए हैं। आतंकवाद निरोधी दस्ते द्वारा गिरफ्तार किए गए इंजीनियर के दूसरे राज्यों में सहयोगियों की जानकारी को खंगाल रही है।

एटीएस द्वारा इंजीनियर की यह गिरफ्तारी नासिक स्थित उसके ठिकाने से की गई है, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ मोबाइल, फोन सिम कार्ड, लैपटॉप तथा पेन ड्राइव समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जप्त किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top