बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट में मिला ISIS कनेक्शन- कैफे में गया था शाजिब

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट में मिला ISIS कनेक्शन- कैफे में गया था शाजिब

बेंगलुरु। फेमस रामेश्वरम कैफे में किया गया आईईडी ब्लास्ट ISIS से जुड़े आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा की गई संदिग्ध की पहचान के अंतर्गत ब्लास्ट करने का आरोपी मुसाफिर हुसैन शाजिब कर्नाटक के तीर्थ हल्ली जिले के शिवमोगा का रहने वाला है।

शनिवार को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में अंजाम दिए गए आईईडी ब्लास्ट मामले में जांच कर रही नेशनल यूनिवर्सिटी जेसन एजेंसी द्वारा संदिग्ध की पहचान कर ली गई है। ब्लास्ट करने वाले आरोपी का नाम मुसाविर हुसैन शाजिब है और वह कर्नाटक के तीर्थ हल्ली जिले के शिव मोगा का रहने वाला है।

जांच एजेंसी द्वारा की गई छानबीन के दौरान शाजिब के एक अन्य साथी की पहचान भी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा अब्दुल मतीन ताहा के रूप में की गई है, जो तमिलनाडु पुलिस इंस्पेक्टर के विल्सन की हत्या में वांटेड था और चेन्नई में मुख्य संदिग्ध रहा था।

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने घटनास्थल के आसपास के तकरीबन 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए आरोपी का पता लगाया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के मुताबिक ब्लास्ट करने वाला शाजिब और उसका मददगार ताहा दोनों ही आईएसआईएस मॉड्यूल का हिस्सा थे और इसकी पुष्टि मॉड्यूल के सदस्यों ने भी की थी जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था।

आईईडी ब्लास्ट अंजाम देने से एक दिन पहले रेस्टोरेंट और आसपास के इलाके की ताहा द्वारा रेकी की गई थी और घटना वाले दिन शाजिब अपनी योजना को अंजाम देने के लिए रेस्टोरेंट के भीतर गया था।

epmty
epmty
Top