लूडो खेलते वक्त इश्क- भारत आई लड़की मुलायम को फंसाकर चली गई पाक
नई दिल्ली। लूडो खेलने के दौरान हुए इश्क के चलते नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी लड़की ने भारतीय प्रेमी मुलायम के संग शादी रचाई और नाम बदलकर उसके साथ रहने लगी। हिंदू लड़की के नमाज पढ़ने पर हुए खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। प्रेमी को हवालात में बंद कराने के बाद अब लड़की वापस पाकिस्तान चली गई है।
दरअसल पाकिस्तानी लड़की इकरा मूल रूप से यूपी के रहने वाले मुलायम सिंह, जोकि बेंगलुरु में एक कंपनी में गार्ड के रूप में तैनात है, के साथ ऑनलाइन लूडो खेला करती थी। इस दौरान दोनों की बातचीत होने लगी और इकरा को मुलायम सिंह के साथ प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। इकरा के पास कानूनी रूप से भारत में प्रवेश करने के लिए कोई वीजा नहीं था। इसलिए प्रेमी प्रेमिका ने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाते हुए एक अलग ही योजना बनाई। पिछले साल के सितंबर महीने में मुलायम और इकरा अपने-अपने देशों से चलकर नेपाल के काठमांडू पहुंचे। जहां दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली। शादी के बाद दोनों बिहार के लिए रवाना हो गए और वहां से 28 सितंबर को बेंगलुरू पहुंचे।
शादी के बाद इकरा ने अपना नाम रवा यादव रख लिया और मुलायम ने उसका बेंगलुरु में आधार कार्ड भी बनवा दिया। मुलायम की पत्नी के रूप में रह रही इकरा पर पड़ोसियों को उस समय शक हुआ जब हिंदू लड़की के रूप में रह रही इकरा उन्हें घर में नमाज अदा करते दिखाई दी। यह देखते ही उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया।
तलाशी के दौरान इकरा के पास से उसका पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद हुआ। छापेमारी के बाद पुलिस इकरा को गिरफ्तार कर थाने ले गई और अटारी सीमा के माध्यम से उसे पाकिस्तान भेजने के लिए अमृतसर पहुंचाया। बीते दिन अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने उसे पाकिस्तानी रेंजर के हवाले कर दिया। इधर मुलायम पर आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत धोखाधड़ी, जालसाजी और इकरा के साथ शादी को छुपाने तथा गलत दस्तावेज बनवाने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।