VDO भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी- SIT रिपोर्ट के बाद एडीएम सस्पेंड

VDO भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी- SIT रिपोर्ट के बाद एडीएम सस्पेंड

कानपुर। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की एसआईटी जांच रिपोर्ट के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कानपुर की एडीएम लैंड को सस्पेंड कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कानपुर की अपर जिलाधिकारी लैंड रिंकी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है।

निलंबित की गई एडीएम पर वर्ष 2018 में हुई ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप है। स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से की गई जांच के बाद सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्यवाही में डेढ़ साल से कानपुर में अपर जिलाधिकारी लैंड रिंकी जायसवाल के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने अपर जिलाधिकारी रिंकी जायसवाल की शिकायत की गई थी, जिसकी जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंपी गई थी।

एसआईटी द्वारा की गई जांच में आयोग की तत्कालीन उप सचिव रही रिंकी जायसवाल पर लापरवाही की पुष्टि की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top