डिवाइडर पर चढ़े ट्रक के केबिन में घुसे लोहे के एंगल- ड्राइवर को.....

डिवाइडर पर चढ़े ट्रक के केबिन में घुसे लोहे के एंगल- ड्राइवर को.....

लखनऊ। अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर पर चढ़े ट्रक के केबिन में फंसे लोहे के एंगल की चपेट में आकर घायल हुए ड्राइवर को केबिन काटकर बाहर निकाला गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए ड्राइवर की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्नाव जनपद के आशीवन का रहने वाला 35 वर्षीय यूसुफ कानपुर में अपना ट्रक खराब होने की वजह से दूसरे ट्रक में सवार होकर अपनी ससुराल सरोजिनी नगर स्थित घर लौट रहा था।

जिस समय वह ट्रक राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के बनी के पास पहुंचा तो ट्रक चला रहा उन्नाव के आशीवन का रहने वाला जीशान उसके ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा। जिसके चलते अनियंत्रित हुआ ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया।

इस दौरान ट्रक के केबिन में लोहे के एंगल घुस गए, जिसके चलते जीशान और उसका क्लीनर मोहम्मद इरफान अली तो बाल बाल बच गए। लेकिन यूसुफ केबिन के अंदर दब गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बंथरा पुलिस ने केबिन में फंसे यूसुफ को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर एसडीआरएफ एवं फायर टीम को मौके पर बुलाया गया।

टीम ने रेस्क्यू कर किसी तरह केबिन को काटकर यूसुफ को बाहर निकाला। बुरी तरह से जख्मी हुए यूसुफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top