ईराक का क्रूज मिसाइलों से इजराइल पर हमला- मची तबाही

ईराक का क्रूज मिसाइलों से इजराइल पर हमला- मची तबाही

नई दिल्ली। इराक के शिया इस्लामिक संगठन द्वारा इसराइल के सैन्य हवाई अड्डे पर किए गए क्रूज मिसाइल के हमले से तबाही मच गई है। संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने यह सब फिलिस्तीनियों को बचाने के लिए किया है।

गाजा के राफा शहर में इजरायल के अटैक से ठीक पहले इराक के एक शिया इस्लामिक संगठन ने इजरायल के सैन्य हवाई अड्डे पर क्रूज मिसाइल से हमला बोलते हुए तबाही का साम्राज्य उत्पन्न कर दिया है।

शिया इस्लामिक संगठन ने इजरायल के सैन्य हवाई अड्डे पर किए गए क्रूज मिसाइलों के हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने यह सब फिलिस्तीनियों को बचाने के लिए किया है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी गाजा के शहर राफा की सीमा पर इसराइली फैर्स अपने सैनिकों एवं बड़ी संख्या में टैंकों को लेकर खड़ी हुई है। इजरायल की सेना अभी अपने सर्वोच्च नेता एवं देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश का इंतजार कर रही है।

लेकिन इस बीच राफा पर हमले की तैयारी कर चुके इसराइल पर एक शिया इस्लामिक संगठन ने हमला बोल दिया। संगठन की ओर से ऑनलाइन बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकू ने सुबह-सुबह दक्षिणी इजरायल में रेमन एयर बेस पर लंबी दूरी की अल रकाब उन्नत क्रूज मिसाइल से हमला किया है। संगठन का कहना है कि गाज़ा में इजरायली सेना ने जो नरसंहार किया है, यह उसी का बदला लिया गया है।

epmty
epmty
Top