इलेक्शन कमिशन द्वारा हटाए गए आईपीएस फिर बनाए गए डीजीपी

इलेक्शन कमिशन द्वारा हटाए गए आईपीएस फिर बनाए गए डीजीपी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के ऐलान के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पद से हटाए गए आईपीएस की एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के डीजीपी के रूप में नियुक्ति की गई है।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की ओर से एक बार फिर से आईपीएस राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल का डीजीपी नियुक्त करने का ऐलान किया गया है।मंगलवार को पश्चिम बंगाल के डीजीपी बनाए गए आईपीएस राजीव कुमार पहले भी राज्य के डीजीपी के पद पर तैनात थे, परंतु लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत आईपीएस राजीव कुमार को राज्य के डीजीपी के पद से हटा दिया गया था।

इलेक्शन कमिशन की ओर से डीजीपी के पद से हटाए गए आईपीएस राजीव कुमार के स्थान पर आईपीएस संजय मुखर्जी की राज्य के डीजीपी पद पर नियुक्ति की गई थी। मंगलवार को एक बार फिर से पश्चिम बंगाल के डीजीपी बनाए गए राजीव कुमार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भरोसेमंद अधिकारियों में माना जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top