फिर हुए IPS के तबादले- 2 IG, 2 DIG तथा 3 SP रैंक के अफसर शामिल

फिर हुए IPS के तबादले- 2 IG, 2 DIG तथा 3 SP रैंक के अफसर शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए शासन ने एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के बदले किए हैं।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से 7 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। इनमें दो आईजी, दो डीआईजी तथा तीन एसपी रैंक के अफसर शामिल है। आईजी ईओडब्ल्यू उपेंद्र अग्रवाल को अब आएगी सुरक्षा बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बुधवार की देर रात जारी की गई 7 आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची के मुताबिक आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन से तबादला कर पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ नियुक्त किया गया है।


आईपीएस विनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा उत्तर प्रदेश के पद से स्थानांतरित कर अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस अमित वर्मा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद से हटाकर अब संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाए गए हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ आईपीएस बबलू कुमार को अब संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में नियुक्त किया गया है। आईपीएस प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक एएमटीएफ मुख्यालय के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान आईपीएस एसएम कासिम आब्दी को अब पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर नियुक्त किया गया है। आईपीएस मनोज कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर के पद से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top