मॉर्निंग वॉक पर निकले आईपीएस अफसर ने की गंदी बात- हुआ हंगामा
लखनऊ। मॉर्निंग वॉक करने के लिए सड़क पर निकले आईपीएस अफसर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए युवती ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। आईपीएस अफसर के साथ युवती एवं युवकों की नोकझोंक होते हुए देखकर दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाते हुए बातचीत के जरिए मामला सुलझवाया। पुलिस कमिश्नरेट दिनभर इस मामले को दबाए बैठी रही।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सवेरे के समय घूमने के लिये गये एक आईपीएस अफसर द्वारा एक युवती के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान छेड़खानी किए जाने की बात उजागर हुई है। आईपीएस अफसर सोमवार की सवेरे जब मॉर्निंग वॉक करने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में पहुंचे थे तो वहां पर युवकों के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली युवती ने आईपीएस अफसर के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।
उस समय युवती के साथ मौजूद युवकों की आईपीएस अफसर के साथ नोकझोंक भी हुई। हंगामा काट रही युवती ने आईपीएस अफसर के ऊपर पीछा करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। युवती का कहना था कि मॉर्निंग वॉक करने के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क में आने वाले आईपीएस अफसर आए दिन उसका पीछा करते हैं। हंगामा होने के बाद जब मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तो मामले की जानकारी मिलते ही चंद मिनट बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान मामले उजागर होने के डर से अफसर ने युवती से कहा कि शायद आपको कोई गलतफहमी हो गई है। पुलिसकर्मियों ने भी युवती के साथ बातचीत की और तकरीबन आधे घंटे में मामला शांत कराया। युवती की ओर से घटना की बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।