बिना मास्क कटा चालान तो विहिप ने काटा हंगामा

बिना मास्क कटा चालान तो विहिप ने काटा हंगामा

मेरठ। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी किए गए मास्क के बिना जा रहे साथी का चालान काटने से भड़के विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मैडिकल थाने पर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि कार्यकर्ता थाने पर हंगामा करते हुए आरोपी को छुड़ा कर ले गए। पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

शुक्रवार को महानगर के मौहल्ला जागृति विहार निवासी मनीष नाम का युवक दोपहर के समय बिना मास्क लगाए बाईक पर सवार होकर पीवीएस मॉल के निकट से गुजर रहा था। बताया जाता है इसी दौरान चैकिंग कर रहे दरोगा ने मनीष को रोककर मास्क न लगाने को लेकर उससे पूछताछ की और उसका चालान काट दिया। जिसे लेकर मनीष हंगामा करने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मामले की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मैडिकल थाने का घेराव करते हुए वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और इंस्पेक्टर प्रमोद गौतम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

आरोप है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हंगामा करते हुए आरोपी युवक को छुड़ाकर वहां से ले गए। हालांकि सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह के मुताबिक आरोपी का चालान काटने के बाद ही उसे उसके साथियों के हवाले किया गया है। सीओ का कहना है थाने पर हंगामा करने के मामले में भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top