इनवर्टर ने मचाया कोहराम- भीषण अग्निकांड में परिवार हुआ खत्म

इनवर्टर ने मचाया कोहराम- भीषण अग्निकांड में परिवार हुआ खत्म

नई दिल्ली। घर में इमरजेंसी बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित किए गए इनवर्टर ने भीषण अग्निकांड को अंजाम देते हुए इस हादसे में पूरे परिवार की जान ले ली है। आग से उठे धुएं में दम घुटने से पति-पत्नी और उनके दो बेटों की जान चली गई है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में स्थित 48 वर्षीय हीरा सिंह के मकान में उस समय आग लग गई, जब पहली मंजिल पर रखे इनवर्टर में हुए फाल्ट की वजह से आग लग गई।

इनवर्टर से उठी आग की लपटें सोफे तक पहुंच गई। आग के विस्तार लेने से ऊपरी मंजिल तक धुआं भर गया। ऊपर की मंजिल पर सो रहे 48 वर्षीय हीरा सिंह उनकी पत्नी नीतू सिंह और 22 वर्षीय बेटे रोबिन सिंह तथा 21 वर्ष से लक्ष्य की दम घुटने से मौत हो गई।

दिल्ली फायर सर्विस को जैसे ही प्रेम नगर के जेड ब्लॉक में स्थित मकान में आग लगने की जानकारी मिली तो फायरकर्मी आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और मकान में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया है। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को अपने काबू में किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top