गोलीबारी में युवक की मौत को लेकर मचे बवाल के बाद 2 दिन इंटरनेट बंद

गोलीबारी में युवक की मौत को लेकर मचे बवाल के बाद 2 दिन इंटरनेट बंद

छपरा। भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों के बीच वोटिंग के बाद हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत तथा दो लोगों के गंभीर घायल होने को लेकर मचे बवाल के बीच छपरा में जिला प्रशासन द्वारा दो दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से छपरा में आरजेडी तथा भाजपा समर्थको के बीच वोटिंग को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक की मौत और दो लोगों के गंभीर हो जाने के मामले में इलाके में बने तनाव को ध्यान में रखते हुए छपरा की इंटरनेट सेवा दो दिन के लिए बंद कर दी गई।


भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मर्डर का आरोप लगाने वाले लोग दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार हंगामा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने पुलिस फोर्स के साथ खुद मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझाने बुझाने का काम शुरू कर रखा है। इलाके में बने तनाव को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और जिला प्रशासन द्वारा 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

इस मामले को लेकर राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग हार के डर से चुनावी हिंसा का सहारा ले रहे हैं। हालांकि प्रशासन अपना काम कर रहा है और उसे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top