2 जिलों में धारा 144 लागू कर 5 दिनों के लिए राज्य में किया इंटरनेट बंद
नई दिल्ली। कुछ उपद्रवी लोगों द्वारा एक वाहन को आग के हवाले करने के बाद दो समुदाय के बीच बड़े सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर 2 जनपदों में धारा 144 लागू करते हुए 5 दिनों तक पूरे मणिपुर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई है। प्रशासन की ओर से इंटरनेट बंद करने का फैसला इस वजह से लिया गया है कि इस मामले को लेकर कुछ असामाजिक तत्व हेट स्पीच फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
मणिपुर के स्पेशल सेक्रेट्री गृह एच ज्ञान प्रकाश की ओर से राज्य के पूरे इलाके में इंटरनेट सर्विस अगले 5 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। स्पेशल सेक्रेटरी की ओर से इंटरनेट बंद किए जाने के संबंध में दिए गए आदेशों में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व हेट स्पीच फैलाने के लिए राज्य में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस हेट स्पीच के जरिए लोगों को बवाल काटने के लिए उकसाया जा रहा है।
स्पेशल सेक्रेटरी की ओर से यह कार्यवाही विष्णुपुर जिले के पुलिस अधीक्षक की उस रिपोर्ट के बाद जारी की गई है जिसमें शनिवार की देर शाम तीन-चार लोगों द्वारा एक वाहन को आग लगाने की जानकारी दी गई थी। जानकारी में कहा गया है कि इस अपराध के चलते इलाके में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है विष्णुपुर और चुरा चांदपुर जनपद में सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
निषेधाज्ञा का यह आदेश शनिवार की देर शाम से दोनों जनपदों में 2 महीने के लिए लागू किया गया है।