अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की चली गई जान
चंडीगढ़। अंतरराष्ट्रीय शूटर एवं खेल रत्न से सम्मानित मनु भाकर के मामा और नानी की सवेरे के समय हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब महेंद्रगढ़ बाईपास के बीच ब्रेजा कार और स्कूटी की टक्कर हो गई।
रविवार को चरखी दादरी के लोहारू चौक और महेंद्रगढ़ बाईपास के बीच नेशनल हाईवे पर ब्रेजा कार और स्कूटी के बीच हुई जोरदार टक्कर में अंतरराष्ट्रीय शूटर एवं खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह और नानी सावित्री देवी की जान चली गई है।
कार की टक्कर से स्कूटी सवार 55 वर्षीय युद्ध वीर सिंह और उनकी 75 वर्षीय मां सावित्री देवी की मौत हो गई है। घटना के बाद असंतुलित हुई कार भी मौके पर पलट गई। इस दौरान चालक अपनी गाड़ी से उतरकर फरार हो गया।
मनु भाकर के सगे मामा एवं नानी की सड़क हादसे में मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।