दी गई हिदायत- गांव में लगे बोर्ड- बाहरी लोग यहां आकर जमीन नहीं खरीदें

दी गई हिदायत- गांव में लगे बोर्ड- बाहरी लोग यहां आकर जमीन नहीं खरीदें

टिहरी गढ़वाल। बाहर से आए माफिया पैसे एवं ताकत के बल पर गांव की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। बाहरी लोगों के दखल से बचने के लिए अब लोगों ने गांव में बोर्ड लगाए हैं, जिन पर लिखा है कि कोई भी किसान बाहरी व्यक्ति को अपनी जमीन नहीं बेचे, ऐसा करने वालों का बहिष्कार किया जाएगा।

भू माफिया लोगों की उत्तराखंड में लगातार हो रही घुसपैठ से परेशान हुए स्थानीय लोगों ने अब अपनी जमीन को बचाने के लिए मुहिम छेड़ दी है।

गांव में लोगों ने ऐसे बोर्ड लगाए हैं जिन पर लिखा गया है कि कोई भी किसान बाहरी व्यक्ति को अपनी जमीन नहीं बेचे, ऐसा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।


बोर्ड लगाने वाले लोगों का कहना है कि आज हमारे पहाड़ बिक रहे हैं। हमारे पास पानी, जंगल और जमीन है अगर यह भी हमारे हाथ से निकल जाएंगे तो हमारे पास आखिर अपना क्या बचेगा?

उत्तराखंड के लोगों ने अपनी जमीन बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश की तरह जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा टेनेंसी एक्ट लागू करने की डिमांड उठाई है।

इस एक्ट में गैर हिमाचली व्यक्ति राज्य में जमीन नहीं खरीद सकता है। खेती की जमीन खरीदने की उसी समय परमिशन मिल सकती है जब खरीदार किसान हो और वह कम से कम 20 साल से हिमाचल में रह रहा हो।

Next Story
epmty
epmty
Top