मरम्मत के बजाय रोडवेज को जुगाड़ का सहारा- चालक ने जुगाड़ से..

मरम्मत के बजाय रोडवेज को जुगाड़ का सहारा- चालक ने जुगाड़ से..

उन्नाव। उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम की कार्यप्रणाली और हालत को लेकर किए जा रहे उसके बेहतरीन के दावे जुगाड़ से बंधे हुए मिल रहे हैं। गियर बॉक्स में खराबी आने की वजह से चालक ने लीवर में कपड़ा बांधकर एक यात्री को पकड़ाया और उसके बाद सवारियों को लेकर वह अपने गंतव्य की ओर दौड़ा। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य बस सड़क परिवहन निगम की रोडवेज बस जुगाड़ के सहारे यात्रियों को लेकर सड़क पर दौड़ती दिखाई दे रही है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उसके गैर बॉक्स में खराबी आने के बावजूद उसे डिपों से निकालकर रोडवेज बस स्टैंड पर ले जाया गया और वहां से यात्रियों को बैठाकर यह बस जब अपने गंतव्य की ओर चली तो उसने बगैर जुगाड़ बाजी के चलने से इंकार कर दियां बस की मंशा को भापकर चालक ने गियर बॉक्स के लिवर में एक कपड़ा बांधा और उसे यात्री को पकड़ा दिया। जब भी जरूरत पड़ती तो चालक कपडे के सहारे बंधे लीवर से गियर को बदलकर अपनी गाड़ी को रोककर उसके बाद चलाने लगता।

बीघापुर रायबरेली रूट की होना बताई जा रही इस खस्ताहाल बस का वीडियो बनाकर किसी यात्री ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मुख्य बात यह है कि यह रोडवेज बस उन्नाव के उस डिपो से संचालित होती है जिस जिले के प्रभारी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह खुद है। खस्ताहाल रोडवेज बस व्यवस्था को लेकर मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे कई बार पूछा जा चुका है, लेकिन हर बार उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है। इससे पहले भी रोडवेज बस को धक्का देकर स्टार्ट करने का मामला भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top