पकड़े गए चोर की पिटाई के बजाय गले में हार डालकर किया स्वागत

पकड़े गए चोर की पिटाई के बजाय गले में हार डालकर किया स्वागत

जालंधर। लोहे के सामान की चोरी करके अपने सहयोगी के साथ भाग रहे चोर को गांव वालों ने भाग दौड़कर दबोच लिया। इस दौरान उसका साथी तो भागने में कामयाब हो गया। दबोचे गए चोर के साथ मारपीट करने के बजाय गांव वालों ने गांधीगिरी दिखाते हुए मौके पर हार मंगवायें और पकड़े गए चोर के गले में हार डालकर उसका स्वागत किया। लोगों का तर्क है कि यदि वह चोर उच्चकों, बदमाशों एवं लुटेरों को पकडकर उनके साथ मारपीट करते हैं तो पुलिस कहती है कि क्यों मारा। अब उनके पास चोर उचक्के बदमाश का हार डालकर स्वागत करने के अलावा कोई चारा नहीं है।


दरअसल पटियाला जनपद के गांव रवास ब्राह्मणा में पहुंचे दो चोरों ने मौके पर खड़ी मिली एक बाइक और लोहे का सामान चोरी कर लिया था। जैसे ही गांव वालों को उन दोनों के सामान चोरी कर भागने की भनक लगी तो गांव वालों ने भाग दौड़कर दोनों को दबोचने का प्रयास किया। इस दौरान चोर का एक साथी मौके से भाग गया जबकि दूसरा गांव वालों के हत्थें चढ़ गया। पकड़े गए चोर के साथ मारपीट करने के बजाय गांव वालों ने मौके पर हार मंगवाये और पकड़े गए चोर के गले में मालायें डालकर तालियां बजाते हुए उसका स्वागत किया।

गांव वालों का कहना है कि गांव शहर माजरा के गुरप्रीत सिंह जालना नामक युवक के साथ उसके 16- 17 साथियों का एक गैंग है, जिसका काम चोरी करना और लोगों को लूटना है। यह गैंग लोगों के घरों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को चोरी कर सहज में ही फरार हो जाता है। इसी गैंग ने रवा में दरगाह के पीछे स्थित घर के भीतर से इनवर्टर, 15000 रुपए की नगदी और बाइक के अलावा लोहे का सामान चुराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top