मस्जिद के बजाय सड़क पर बिछाई दरी और पढ़ी गई नमाज-और अब..

मस्जिद के बजाय सड़क पर बिछाई दरी और पढ़ी गई नमाज-और अब..

गाजियाबाद। खाली पड़ी मस्जिद के बजाय कुछ लोगों ने बाहर सड़क पर दरी बिछाई और उस पर बैठकर नमाज अदा की। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जब हंगामा मचा तो पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे जनपद गाजियाबाद के खोड़ा इलाके की मस्जिद के बाहर का होना बताया जा रहा है। हिंदू संगठन से जुड़े विकास तिवारी ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए कहा है कि कुछ लोग खोड़ा के दीपक विहार में मस्जिद के बाहर ही सड़क पर दरी बिछाकर वहां नमाज अदा करते हैं। जबकि मस्जिद अंदर खाली पड़ी रहती है ।

विकास का कहना है कि वह पहले भी कई बार इस मामले की शिकायत कर चुका है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह मामला ट्विटर पर वायरल होते ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब ट्विटर के माध्यम से ही गाजियाबाद पुलिस को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट के जवाब में कहा है कि खोड़ा थाने की पुलिस के माध्यम से वायरल हो रही फोटो की तस्दीक कराई जा रही है। उधर स्थानीय पुलिस का कहना है कि सबसे पहले इस बात की जांच पड़ताल आवश्यक है कि वायरल हो रही फोटो कब की है। इसके बाद इस बात की जांच भी आवश्यक है कि क्या मौजूदा समय में भी सड़क पर ऐसी ही स्थिति है।

Next Story
epmty
epmty
Top