इंस्टाग्राम पोस्ट ने करा दी हिंसा- एक मरा कई घायल- छोड़ी आंसू गैस
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। दोनों तरफ से किए गए पथराव की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा आंसू गैस के गोले दागने के बाद इलाके में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
महाराष्ट्र के अकोला में इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसने थोड़ी ही देर में हिंसा का रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर जमकर पथराव किया गया, बाजारों में घुसकर भी उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गई। उग्र भीड़ ने जब वाहनों को तोड़ना, पथराव करना और आग लगाना शुरू कर दिया तो पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसर पुलिस फोर्स को लेकर मौके की तरफ दौड़े। गंगाधर चौक, पोला चौक और हरिहर पेठ के पास हो रही हिंसा के मामलों पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
हिंसा के दौरान पुलिस की भी एक गाड़ी उपद्रवियों के हाथों क्षतिग्रस्त हो गई है। कुछ पुलिस अफसरों को भी चोटे आना बताई जा रही है। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को उपद्रवियों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। शनिवार की देर रात हुई हिंसा की इस वारदात को थामने के लिए समूचे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। हिंसा की इस घटना में घायल हुए एक पुलिसकर्मी समेत तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति हिंसा की चपेट में आकर मौत का शिकार हुआ है।