बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर जिंदगी की जंग हारे

बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर जिंदगी की जंग हारे

शामली। बदमाशों के साथ सोमवार की रात हुई मुठभेड़ में घायल हुए इंस्पेक्टर अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गए हैं। मुठभेड़ में चार बदमाशों को ढेर करने वाले इंस्पेक्टर अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान शहीद हो गए हैं।

बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराए गए इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

शामली में सोमवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को ढेर करने वाले एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात कगगा गैंग को ऑपरेट करने वाले अरशद गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में लगी गोली से दरोगा का लीवर छलनी हो गया था।

घायल होने के बाद इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन आज वह जिंदगी की जंग हार गए और बदमाशों के साथ मुकाबला करने वाले इंस्पेक्टर शहीद हो गए।

Next Story
epmty
epmty
Top