काम के बदले भाजपा नेता से दरोगा ने मांगी दारू- एसपी ने किया इलाज
बिजनौर। काम की एवज में भारतीय जनता पार्टी के नेता से रेड लेबल की दो बोतल मांगने वाले दरोगा के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। दारू के शौकीन दरोगा के खिलाफ की गई निलंबन की इस कार्यवाही से अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर काम के बदले भाजपा नेता से दारू मांगने वाले दरोगा का एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद के मंडावर थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र गिरी का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे ऑडियो में थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र गिरी मंडावर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी रहे अजमल उमर के साथ बातचीत कर रहे हैं। तकरीबन 29 सेकंड के इस ऑडियो में भाजपा नेता धर्मेंद्र गिरी से किसी काम की बाबत रिपोर्ट लगाने की बात कह रहे हैं।
भाजपा नेता का काम करने की हामी भरते हुए दरोगा कह रहे हैं कि आप भी हमारा ध्यान रखिए। इस पर अजमल कहते हैं ठीक है, आपके पास दो बोतल पहुंच जाएगी। इस पर दरोगा कहते हैं कि मैं लिख दूंगा, कोई दिक्कत नहीं है। भाजपा नेता बोले बस आप कल करवा देना। दरोगा कहते हैं वह तो ठीक है, अरे बस तुम हमें भी तो दावत दो, कभी हमें भी तो लड्डू वड्डू खिला दो,
भाजपा नेता कहते हैं आप बताइए क्या दे दे आपको, दरोगा कहते हैं कि रेड लेबल बताई थी उस दिन लड़कों ने, बस रेड लेबल की दो बोतल पहुंचा दो। दारू के शौकीन दरोगा का यह ऑडियो जब पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने दरोगा पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है और दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं।