मुकाबले में मासूम पड़ा भारी- दांतो से चबाकर सांप का निकाला कचूमर

मुकाबले में मासूम पड़ा भारी- दांतो से चबाकर सांप का निकाला कचूमर

फर्रुखाबाद। आमना सामना होने पर मासूम सांप पर इस कदर भारी पड़ा कि वह सांप को अपने मुंह में दबाकर कच्चा ही चबा गया, बालक के चबाने से सांप का कचूमर निकल गया और आंत ओझडी बाहर आ गई। इसके बाद तबीयत खराब होने पर बालक को अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सांप को काटकर मौत के घाट उतारने वाला बच्चा ठीक होना बताया जा रहा है। दरअसल फर्रुखाबाद के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव मदनापुर निवासी दिनेश सिंह का 3 वर्षीय बेटा घर के भीतर खेल रहा था। इसी दौरान कहीं से सांप निकलकर बालक के करीब पहुंच गया। बच्चे की नजर जब सांप पर पड़ी तो उसने बिना किसी डर भय के जमीन पर रेंग रहे सांप को हाथों से उठा लिया और उसे अपने मुंह में दबाकर दांतों से काटने लगा। बालक के चबाने से सांप का कचूमर निकल गया और उसकी मौत हो गई।

सांप को मौत के घाट उतारने के बाद बालक की तबीयत खराब हो गई। बेहोशी की हालत में भागदौड़ करते हुए परिजन बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। बालक के माता-पिता उस सांप को भी अपने साथ अस्पताल में ले गए जिसे बालक ने दांतो से चबाकर मौत के घाट उतारा था। फिलहाल बालक की हालत ठीक हो ना बताई जा रही है। लेकिन चिकित्सक ने कहा है कि भले ही बालक ठीक हो गया है लेकिन बच्चे को कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top