आटा पिसवाने गया मासूम चक्की के पट्टे में फंसकर पीसा- मां बाप बेहोश
लखनऊ। गेहूं लेकर आटा पिसवाने के लिए पिता के साथ चक्की पर गया मासूम हादसे का शिकार हो गया। आटा चक्की के पट्टे में फंसने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बालक को पट्टे में फंसकर लहूलुहान हुआ देखकर मां बाप बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहमत नगर में रहने वाला किसान राजकुमार चौराहे पर स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने के लिए गया था। इस दौरान पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला राजकुमार का बेटा अभय भी पीछे-पीछे अपने पिता के साथ आटा चक्की पर पहुंच गया।
चक्की वाले ने गेहूं तोलने के बाद उन्हें पिसने के लिए चक्की में डाल दिए थे। राजकुमार और चक्की चलाने वाला व्यक्ति मौके पर खड़े हुए थे। इसी दौरान चक्की पर पहुंचा अबे मशीन के पट्टे के पास चला गया और उसके लोअर का नाडा उसमें फंस गया। तेजी के साथ दौड़ रहे पट्टे ने अभय को अपनी तरफ खींच लिया। अभय को पट्टे में फंसा देख पिता राजकुमार उसे बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन पट्टे में फंसा अभय कई बार घूम गया। बालक को बचाने के लिये तत्काल चक्की को बंद किया गया लेकिन उस समय तक देर हो चुकी थी और हादसे का शिकार हुए अभय ने दम तोड़ दिया हादसे की जानकारी जैसे ही मां को मिली तो वह भी रोती पिटती हुई चक्की पर चली गई। जहां बेटे को देखते ही वह बेहोश हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।