महंगाई की ऐसी पड़ी मार, मां ने बेटियो संग खाया जहर
अलीगढ़। महंगाई की मार कुछ इस प्रकार लोगों पर पड़ रही है कि उनका जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो गया है। यह महंगाई उन लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रही है, जिनके पास या तो कोई रोजगार नहीं है या जिनकी तनख्वाह बहुत ही कम है। इस महंगाई के चलते उत्तर प्रदेश के एक जिले से मां और बेटियो द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है
दरअसल महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि अब लोगों को अपना परिवार चलाने में बहुत ही मुश्किल हो रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना कोतवाली नगर के इस्लामाबाद से सामने आया है। यहां पर किराए पर रहने वाली एक मां और दो बेटियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है तीनों काफी समय से इस घर में रहती थी और उनके पास कोई रोजगार भी नहीं था, जिस कारण तीनों पर काफी कर्ज हो चुका था और यह कर्ज चुकाने में वह असमर्थ थी।
वही कुछ लोगों का कहना है कि मृतकों में से मां नगीना को नशे की आदत थी, जिस कारण उसकी अब जाकर तबीयत खराब रहने लगी थी और दवाइयां लाने के लिए पैसे नहीं थे। लोगों का कहना है क्योंकि उन पर पहले से ही काफी कर्ज था तो इसलिए कोई उनकी मदद भी करने के लिए तैयार नहीं था। तीनों अपनी गरीबी से तंग आ चुकी थी जिस कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है मृतकों के परिवार के मुख्य अर्थात पिता की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है।