घुसपैठ की कोशिश नाकाम- सेना ने दो आतंकी सुलायें मौत की नींद

श्रीनगर। भारतीय सेना ने राजौरी में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए एलओसी पर घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को अपनी गोलियों का निशाना बनाते हुए मार गिराया है। अब बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों ने एलओसी पर घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सोमवार को सेना के अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मिलिट्री फोर्स के जवानों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जनपद में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की करतूत को नाकाम कर दिया है।
इस दौरान हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादी सेना के जवानों की गोली का निशाना बनते हुए ढेर गिराए गए हैं। यह मुठभेड़ उस हुई जब नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को ललकारे जाने के बाद उनकी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। सेना के जवानों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। उन्होंने बताया है कि अब बड़े पैमाने पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि अंदेशा है कि गोलीबारी में कुछ और आतंकियों के मारे जाने की संभावना है।