दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्टूडेंट से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग

दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्टूडेंट से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग

मेरठ। कार में साइड लगने के बाद रिटायर्ड फौजी ने दिल्ली- देहरादून हाईवे पर बवाल काटते हुए स्टूडेंट से भरी बस के ऊपर गोलियां बरसा दी। जब गोलियां खत्म हो गई तो वह गालियां देते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। फायरिंग की इस वारदात में जख्मी हुए एक स्टूडेंट को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए गोलियां बरसाकर फरार हुए रिटायर्ड फौजी को दौड़ धूप कर अरेस्ट कर लिया है।

सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे- 58 पर पल्लवपुरम के पल्हेड़ा पुल के पास नोएडा के स्टूडेंट से भरी एक प्राइवेट बस पहुंची। यहां पर जोमैटो के एक फूड डिलीवरी बॉय की बाइक रिटायर फौजी की कार से टच हो गई थी।

इस मामले को लेकर गुस्से में पागल हुआ रिटायर्ड फौजी जोमैटो के डिलीवरी बॉय को पकड़कर बुरी तरह से पीटने लगा। हाईवे पर मारपीट होती देखकर स्टूडेंट अपनी गाड़ी को रुकवा कर मौके पर पहुंचते हुए मामले में बीच बचाव करने लगे।

इससे बुरी तरह से भड़क उठा फौजी छात्रों पर पिस्तौल तान के बाद गालियां देते हुए फायरिंग करने लगा। रिटायर्ड फौजी द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर एक स्टूडेंट घायल हो गया।

मामले की जानकारी मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती उस वक्त तक रिटायर्ड फौजी की पिस्टल की गोलियां खत्म हो चुकी थी। जिसके चलते वह मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए आरोपी की पहचान करने के बाद नितिन सिरोही नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जो आर्मी से रिटायर है।

Next Story
epmty
epmty
Top