इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग- बम और डॉग स्क्वायड मौके पर
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के जबलपुर से उड़ान भरने के बाद हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मौके पर बम और डाग स्क्वायड के अलावा सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं।
रविवार को जबलपुर से यात्रियों को लेकर हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। आशंका जताई जा रही है कि फ्लाइट में आपत्तिजनक सामान रखे होने की सूचना पर प्लेन की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
प्लेन की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग होते ही बम और डॉग स्क्वाड समेत सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सीआईएसएफ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी एयरपोर्ट पर मौजूद है।
उधर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है की नागपुर एयरपोर्ट पर यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट की जांच की जा रही है। हम सुरक्षा अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है।