US में इसराइल के खिलाफ प्रदर्शन करने पर भारतीय छात्रा गिरफ्तार
नई दिल्ली। इजरायल विरोधी प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली भारतीय मूल की एक छात्रा को अमेरिकी पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है। अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ एक युवक की गिरफ्तारी की गई है।
शुक्रवार को अमेरिका में इजरायल विरोधी प्रदर्शन करने के मामले को लेकर भारतीय मूल की छात्रा अचिंत्य शिवलिंगन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों का विरोध करने वाली अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी की इस छात्रा के साथ हसन सैयद नामक एक युवक की भी गिरफ्तारी की गई है। इन दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी प्रिंसटन अल्युमिनियम वीकली की रिपोर्ट के माध्यम से उजागर हुई है।
यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता जेनिफर मोरल ने बताया है कि मूल रूप से भारत के तमिलनाडु में पैदा हुई छात्रा अचिंत्य शिवलिंग के साथ हसन सैयद नामक युवक के यूनिवर्सिटी कैंपस में आने पर पाबंदी लगा दी गई हैं ।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी में बिना अनुमति के टेंट लगाकर आंदोलन करने का आरोप भी इन दोनों स्टूडेंट पर लगाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि इन लोगों को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने की इजाजत होगी।