नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों ने पांच घुसपैठियों को मार गिराया

नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों ने पांच घुसपैठियों को मार गिराया

श्रीनगर। बॉर्डर पर सेना की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 4-5 पाकिस्तानियों को मार गिराया है। हालांकि इसे लेकर सेना की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन यह घटना कृष्णा घाटी सेक्टर के फारवर्ड एरिया में होना बताई गई है।

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही में चार-पांच पाकिस्तानियों को मार गिराया गया है। नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में इस दौरान 3 माइन ब्लॉस्ट हुए और पाकिस्तान की ओर से फायरिंग भी की गई थी।

दावा किया गया है कि इसी दौरान आतंकवादियों द्वारा भारत में घुसपैठ की कोशिश की गई। परंतु भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें चार-पांच घुसपैठिये किए मारे गए हैं।

हालांकि इस घटना को लेकर सेना की ओर से अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, मगर यह घटना मंगलवार की शाम पुंछ में नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर के फारवर्ड एरिया में होना बताई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top