परिवर्तन पहल के तहत कैदियों को खेल प्रशिक्षण देगा इंडियन ऑयल
हैदराबाद। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने जेलों में बंद कैदियों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए देश भर की चुनिंदा जेलों के कैदियों को चुनिंदा खेलों में प्रशिक्षित करने के लिए परिवर्तन पहल की शुरुआत की है।
इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने यहां रविवार को चंचलगुडा स्थित केंद्रीय कारागार में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल महानिदेशक राजीव त्रिवेदी और आईजी (कारागार) वाई राजेश और इंडियन ऑयल के राज्य प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक (तेलंगाना और एपी) आरएसएस राव की मौजूदगी में इस अनूठी पहल का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि इस पहल के तहत इंडियन ऑयल संबंधित राज्यों के जेल विभाग के साथ समन्वय कर कैदियों के शारीरिक और मानसिक कल्याण में सुधार करने में मदद करने के लिए जेलों में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, टेनिस और कैरम में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सुविधा प्रदान करेगा। चार हफ्तों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 129 कैदियों को खेल की मूल बातें सिखाई जाएंगी, जिससे वे मनोरंजन के अलावा स्थानीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इंडियन ऑयल कार्यक्रम के प्रतिभागियों को उपकरण और किट भी प्रदान करेगा। इंडियन ऑयल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
पहल के पहले चरण में चंचलगुडा केंद्रीय कारागार (हैदराबाद), पुझल केंद्रीय कारागार (चेन्नई), पूजापुरा केंद्रीय कारागार (त्रिवेंद्रम), स्पेशल जेल (भुवनेश्वर) और सर्कल जेल (कटक) को शामिल किया गया है। वर्तमान में कैदियों और अपनी सजा पूरी कर चुके लोगों को तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 30 इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट्स पर ग्राहक परिचारक के रूप में नियुक्त किया गया है।
वार्ता