भारत- इंग्लैंड मैच ने करायें 38 PET सेंटर निरस्त- किये अन्य जगह शिफ्ट

भारत- इंग्लैंड मैच ने करायें 38 PET सेंटर निरस्त- किये अन्य जगह शिफ्ट

लखनऊ। भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले विश्वकप मुकाबले के चलते राजधानी में पीईटी के 76 परीक्षा केंद्रो में से 50 प्रतिशत सेंटरों को नजदीकी जनपदों में शिफ्ट कर दिया गया है। दूसरे जिलों में शिफ्ट होने वाले सेंटर इकाना स्टेडियम के आसपास के हैं। सेंटरों के शिफ्ट होने से परीक्षार्थियों को अब अधिक दूरी तय करते हुए पीईटी की परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा।

राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आगामी 29 अक्टूबर को भारत एवं इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। उसी दिन राजधानी लखनऊ में पीईटी की परीक्षा होना भी प्रस्तावित है। भारत इंग्लैंड मैच होने वाले मुकाबले को देखने के लिये उमडने वाली भारी भीड को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा अब राजधानी के 76 सेंटर में से 50 प्रतिशत परीक्षा केंद्रो को नजदीकी जनपदों में शिफ्ट कर दिया गया है।

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के प्रति लोगों में कितनी दीवानगी है, इसकी बानगी इसी से जानी जा सकती है कि राजधानी में सभी बड़े होटल के 500 से ज्यादा कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं। जिनमें सेलिब्रिटी से लेकर बड़े उद्योगपति एवं नेता तक मैच देखने के लिए रहेंगे।

ऐसे हालातो को देखते हुए पीईटी परीक्षा के आधे सेंटर निरस्त कर दिए गए हैं। पुलिस ने जाम के झाम से लोगों को बचाने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top