जाट समाज पर अभद्र टिप्पणी मामला- हिंदू जागरण मंच का संयोजक गिरफ्तार

जाट समाज पर अभद्र टिप्पणी मामला- हिंदू जागरण मंच का संयोजक गिरफ्तार

बिजनौर। जाट समाज के लोगों के साथ बीजेपी से संबंधित नेताओं को निशाना बनाते हुए इन्हें लेकर की गई है।‌ मर्यादित टिप्पणी के मामले को लेकर जाट समाज के लोगों द्वारा किए गए धरने प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, बिजनौर लोकसभा सीट से रालोद प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान को लेकर अपशब्द कहे जा रहे हैं। इतना ही नहीं वायरल हो रहे ऑडियो में भाजपा और उसके समर्थित प्रत्याशियों को हराने की बात कही जा रही है।

ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज किरतपुर के रहने वाले हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंशुल तथा दूसरे व्यक्ति की आवाज हिंदू जागरण मंच के मेरठ के रहने वाले की बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद जाट समाज के लोगों ने सड़क पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था। किरतपुर में मंडी समिति परिसर में इकट्ठा हुए जाट समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था।

इसके अलावा जनपद के नजीबाबाद, बिजनौर, नगीना और किरतपुर समेत कई अन्य स्थानों पर जाट समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की गई। शुक्रवार की देर शाम किरतपुर पुलिस में इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। उधर मामले के बडा रूप लेने के बाद संगठन द्वारा अंशुल का साथ देने के बजाय उसे पद से निलंबित कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top