मंत्री का बढ़ा कद- अब वित्त एवं राजस्व मंत्रालय भी मिला
नई दिल्ली। राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के डिप्टी मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद अभी तक शिक्षा मंत्रालय संभाल रही आतिशी को अब वित्त एवं राजस्व मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी भी दी गई है। दो अतिरिक्त मंत्रालय आतिशी को देने के प्रस्ताव वाली फाइल मंजूरी के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास भेजी गई थी, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब आतिशी 11 मंत्रालयों की प्रभारी हो गई ।
बृहस्पतिवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में पहले से ही कई विभागों को संभाल रही मंत्री आतिशी का कद अब और अधिक बढ़ गया है। राज्य के डिप्टी मिनिस्टर एवं शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्रालय को संभालने वाली आतिशी को अब वित्त एवं राजस्व मंत्रालय की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
इस तरह आतिशी केजरीवाल सरकार के उन मंत्रियों में शामिल हो गई हैं जिनके पास सबसे अधिक विभाग हैं। इससे पहले पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
लेकिन बृहस्पतिवार को वित्त एवं राजस्व विभाग का प्रभार आतिशी को सौंप दिया गया है। आतिशी के पास पहले से ही महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा ,कला संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा तथा जनसंपर्क विभाग जैसे मंत्रालय हैं।