बढी मुश्किलें- सपा एमएलए और उसके भाई समेत कई पर लगा गैंगस्टर एक्ट

बढी मुश्किलें- सपा एमएलए और उसके भाई समेत कई पर लगा गैंगस्टर एक्ट

कानपुर। महिला के मकान पर जबरिया कब्जा करने तथा कई अन्य मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सपा विधायक और उसके भाई की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने तीन नए मुकदमे कायम करते हुए सपा एमएलए और उसके भाई समेत कई लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है।

समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को बचाने के लिए उनकी पार्टी जहां नए साल के मौके पर सत्याग्रह चलाने का ऐलान कर चुकी है, वही पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए एक बार फिर से सपा एमएलए की टेंशन बढ़ा दी है। अब इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी तथा इजराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और शौकत अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। इस कार्रवाई में सपा एमएलए इरफान सोलंकी के खिलाफ तीन नए मुकदमा कायम किए गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने आज सोमवार को विधिवत रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया है कि इरफान सोलंकी के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम और ड्यूटी के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक से अभद्रता बदसलूकी एवं व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बाधा डालकर अराजक स्थिति उत्पन्न करने के संबंध में मामले दर्ज किए गए है।

Next Story
epmty
epmty
Top