सोनू सूद के छह ठिकानों पर आयकर छापे

सोनू सूद के छह ठिकानों पर आयकर छापे

मुंबई। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तर पर बुधवार को आय कर के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। उनके छह ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है।

सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के जिन छह ठिकानों पर छापा मारा गया है, उनमें उनका कार्यालय भी शामिल है। उनके घर पर आयकर के छापे के बाद इसे राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में छात्रों से जुड़े एक प्रचार के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। कुछ लोग इन छापों को इसी से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसी अटकलें थी कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं हालांकि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने पहले एक बयान में कहा था कि आम आदमी पार्टी के साथ उनकी कोई राजनीतिक बात नहीं हुयी है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top