आयकर का ज्वेलरी शॉप पर छापा 26 करोड़ मिला कैश- 90 करोड़ की...
नासिक। आयकर विभाग की ओर से ज्वेलरी शॉप पर की गई छापा मार कार्यवाही से अन्य सर्राफा कारोबारी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। छापे में 26 करोड़ की नगदी एवं तकरीबन एक सैकड़ा करोड़ की बेहिसाबी संपत्ति के कागज़ात जप्त किए गए हैं।
रविवार को आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से होमवर्क करने के बाद पूरे लाव लश्कर के साथ महाराष्ट्र के नासिक में स्थित सुराणा ज्वैलर्स पर छापा मार कार्यवाही की गई है।
आयकर विभाग की इस छापामार कार्यवाही की जानकारी मिलते ही अन्य सर्राफा कार्यबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया और अनेक कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भूमिगत हो गए हैं।
जानकारी मिल रही है कि आयकर विभाग की ओर से सुराणा ज्वेलर्स पर की गई इस छापामार कार्यवाही में अभी तक 26 करोड रुपए की नगदी एवं 90 करोड रुपए से भी अधिक की बेहिसाबी प्रॉपर्टी के कागजात अधिकारियों द्वारा अपने कब्जे में लिए गए हैं। आयकर विभाग की ओर से ज्वेलरी शॉप के मालिक के खिलाफ आज की गई यह छापामार कार्यवाही अज्ञात लेनदेन के मामले सामने आने के बाद अंजाम दी गई है।