भाजपा नेता के घर आयकर का छापा- कालेधन के साथ मिले चार मगरमच्छ

भाजपा नेता के घर आयकर का छापा- कालेधन के साथ मिले चार मगरमच्छ

सागर। आयकर विभाग की ओर से भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बीडी कारोबारी के आवास पर की गई छापामार कार्यवाही में करोड़ों रुपए की नगदी और सोना चांदी के साथ चार मगरमच्छ भी बरामद किए गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तालाब के भीतर मिले मगरमच्छों को अपने कब्जे में ले लिया है। बरामद किए गए मगरमच्छों के अब स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।।

आयकर विभाग की ओर से काले धन की तलाश में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बीड़ी कारोबारी राजेश केसरवानी से जुड़े ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की गई थी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के बिजनेस पार्टनर राजेश केसरवानी के खिलाफ आयकर विभाग की ओर से यह छापामार कार्रवाई बीड़ी कारोबार में टैक्स चोरी के आरोपी को लेकर की गई थी।

बताया जा रहा है कि छापामार कार्यवाही के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने परिसर के भीतर बने एक तालाब में चार मगरमच्छ देखें, उन्होंने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी।

वन विभाग के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने मगरमच्छ मिलने की पुष्टि करते हुए बताया है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने इन वन्यजीवों को बचा लिया है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बरामद किए गए मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच कराए जाने की बात कही है। फिलहाल वन विभाग की ओर से यह बताने से इनकार कर दिया गया है कि बरामद हुए मगरमच्छ किसके घर से मिले हैं।

आयकर विभाग की टीम ने अभी तक 155 करोड रुपए की टैक्स चोरी का पता लगाया है। जानकारी मिल रही है कि छापामार कार्यवाही के दौरान 3 करोड रुपए की नगदी और सोना चांदी भी बरामद किया गया है।

जानकारी मिल रही है कि अकेले पूर्व विधायक की 140 करोड रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top