मीट कारोबारी की फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा- खंगाले जा रहे..

अलीगढ़। आयकर विभाग की ओर से मीट कारोबारी हाजी जहीर की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई किए जाने से मीट कारोबार से जुड़े लोगों में अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है। आयकर विभाग की टीमें मीट कारोबारी की फैक्ट्री को चारों तरफ से घेर कर मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है। मंगलवार को आयकर विभाग की कई टीमें सीआरपीएफ को साथ लेकर जनपद के बड़े मीट कारोबारी हाजी जहीर की मीट फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई करने के लिए पहुंची है।
सीआरपीएफ के जवानों ने मीट कारोबारी की फैक्ट्री और अन्य ठिकानों को चारों तरफ से घेर रखा है। आयकर विभाग के अफसरों की टीमें मीट कारोबारी की फैक्ट्री एवं कई अन्य ठिकानों को छापामार कार्रवाई करते हुए वहां पर मिले दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें खंगाल रही है। फैक्ट्री मैनेजर एवं कर्मचारियों के साथ पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। फैक्ट्री के कर्मचारी और मजदूर फिलहाल कंपनी के अंदर की बैठाए गए हैं।
जनपद के रोरावर थाना क्षेत्र के तलाशपुर स्थित एमके मीट फैक्ट्री पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई का काम चल रहा है। इसी फैक्ट्री में पिछले दिनों गैस लीकेज होने से तकरीबन 1 सैकड़ा लोग बेहोश हो गए थे। उस दौरान बड़ी संख्या में नाबालिग लड़कियां फैक्ट्री के भीतर काम करती हुई मिली थी। जनपद के बड़े मीट कारोबारी की फैक्ट्री और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही से मीट कारोबार से जुड़े लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।