आमदनी अठन्नी खर्चा रुपईया- ACB का सीनियर IAS के घर छापा

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपईया- ACB का सीनियर IAS के घर छापा

जयपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सीनियर आईएएस एवं सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार के घर छापामार कार्यवाही की गई है। सीनियर आईएएस के घर एसीबी की रेड पडने से भ्रष्टाचार के मामलों में संलग्न अफसर में खलबली मच गई है।

शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर सीनियर आईएएस अफसर एवं सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू के घर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। छानबीन के लिए एसीबी की एक टीम ऑफिसर के दफ्तर में भी पहुंची है।


यह छापामार उन हालातो में की गई है, जब एसीबी को आईएएस अफसर के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। आज पड़े छापे से पहले भी एसीबी को मेघराज सिंह रतन के खिलाफ शिकायत मिली थी। लेकिन जांच के दौरान एसीबी रतन को ट्रैप नहीं कर सकी थी।

हालांकि एसीबी द्वारा जब इस की संपत्ति की जांच की गई तो उन्हें उनकी कई बेनामी संपत्तियों का भी पता चला था। इसी के बाद आज एसीबी द्वारा इस छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top