सुबह को उद्घाटन- शाम को चौकी में इफ्तार पार्टी- अब इंचार्ज सस्पेंड

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सवेरे के समय उद्घाटित की गई पुलिस चौकी में सांझ होते-होते आयोजित की गई रोजा इफ्तार पार्टी को लेकर मचे हंगामे के बाद एसएसपी द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में स्थापित की गई नवनिर्मित पुलिस चौकी का 17 मार्च को उद्घाटन किया था।
उसी दिन शाम को चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप की ओर से बगैर किसी परमिशन के पुलिस चौकी के भीतर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कर दिया गया। इस रोजा इफ्तार पार्टी में लोहिया नगर थाना इंस्पेक्टर विष्णु कुमार समेत समूचा चौकी स्टाफ और क्षेत्र के कई लोग शामिल हुए थे।

मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि पुलिस चौकी के भीतर आयोजित की गई रोजा इफ्तार पार्टी में कुछ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोग भी मौजूद थे। पुलिस कर्मियों द्वारा आने वालों की मेहमान नवाजी करते हुए उनके लिए कुर्सियां लगाई गई और इत्मीनान के साथ आवभगत करते हुए खाना परोसा गया।
पुलिस चौकी के भीतर आयोजित की गई रोजा इफ्तार पार्टी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस चौकी एक सार्वजनिक स्थान है, जहां धार्मिक आयोजन करना उचित नहीं है।
हिंदूवादी संगठनों की ओर से यह मामला मुख्यमंत्री तक ले जाने की बात कहते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग उठाई है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए फिलहाल चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।