टूर्नामेंट का शुभारंभ कर डिप्टी सीएम ने उठाया भार- मदद से किया मना
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित की जा रही महिलाओं की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने खुद भी वेटलिफ्टिंग में अपने हाथ आजमाए और तकरीबन 30 किलो वजन उठाया।
रविवार को मेट्रो सिटी मेरठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्थानीय कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित की जा रही महिलाओं की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का विधिवत रुप से फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान डिप्टी सीएम ने वेटलिफ्टिंग में अपने हाथ आजमाते हुए खुद भी 30 किलो का भार उठाया। वेटलिफ्टिंग करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने जब डिप्टी सीएम से नजदीकी बढाने के लिये उनकी मदद करने की कोशिश की तो उपमुख्यमंत्री ने सभी को अलग करते हुए मदद से मना कर दिया और बोले मैं खुद ही इस वजन को उठा लूंगा। डिप्टी सीएम ने जैसे ही वेटलिफ्टिंग में अपने हाथ आजमाए तो मौके पर मौजूद लोगों ने जय बजरंगबली के जयकारे लगाए।