यूपी में 3 दिन शराब की दुकान 10 नहीं होगी बंद 11 तक खुलेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने दिसंबर के 3 दिनों में शराब की दुकान 10 बजे बंद करने के बजाय 11 तक खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि आबकारी विभाग के कमिश्नर डॉक्टर आदर्श सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में 24, 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकान रात को 10:00 बजे नहीं बल्कि 11:00 बजे तक खुलेगी।
दरअसल आबकारी विभाग के इस आदेश के पीछे 24 और 25 नवंबर को क्रिसमस त्योहार होने तथा 31 दिसंबर को साल का आखिरी दिन होने के कारण मनाई जाने वाले जश्न को देखकर लिया गया है। आबकारी विभाग की मंशा है कि इन तीन दिनों में पार्टियां ज्यादा होती हैं तो शराब की बिक्री ज्यादा होगी जिससे आबकारी विभाग को ज्यादा राजस्व भी मिलेगा। दिसंबर महीने के तीन दिन शराबियों को 10:00 बजे शराब के ठेके बंद होने की चिंता खत्म रहेगी वह 11:00 बजे तक शराब खरीद सकेंगे।