ट्रैक्टर- कैंटर भिड़ंत में दोनों के चालकों की हुई मौत, तीन घायल
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में फलों से लदे कैंटर और ट्रैक्टर की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी जिसमें दोनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गये और तीन लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि गांव दुगरऊ के निकट हुई इस दुर्घटना के घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर करा दिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात अवरुद्ध हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद सुचारू कर दिया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज सुबह गांव दुगरऊ के निकट बुलंदशहर की ओर से फल से भरे कैंटर का ईटों से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरदस्त आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि जनपद बदायूं के कस्बा व थाना सहसवान स्थित मोहल्ला शाहाबाज़पुर निवासी कैंटर चालक जरीफ अहमद(35) एंव जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के ग्राम शेरपुर निवासी ट्रैक्टर ट्राली चालक शाहिद(28) की मौके पर ही मौत हो गयी।
कैंटर का हेल्पर तनवीर निवासी मौहल्ला कटरा थाना सहसवान जनपद बदांयू, एवं ट्रेक्टर ट्राली पल सवार सलमान, नाहिद निवासीगण शेरपुर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सीएचसी भेजा। दोनो मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
घटना के बाद मौके पर सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए तथा दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से एक तरफ खिंचवाकर जाम को खुलवाया। फल से भरा कैंटर आजादपुर मंडी से सहसवान जा रहा था।