आईटीआई के औचक निरीक्षण में मंत्री को मिली गंदगी- प्रधानाचार्य भी...

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को जब परिसर में गंदगी मिली तो उन्होंने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए इसके लिए नाराजगी जताई। देरी से आने वाले प्रधानाचार्य को भी मंत्री ने हिदायत दी और कहा कि भविष्य में ऐसा होने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं से बातचीत कर उनसे फीडबैक लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निरीक्षण में जब मंत्री जी को आईटीआई परिसर में गंदगी का साम्राज्य दिखाई दिया तो उन्होंने अफसरों को अपने पास बुलाकर इसके लिए गहरी नाराजगी जताई और आईटीआई परिसर की रोजाना समुचित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर राज्यमंत्री ने संस्थान में काम करने वाले कार्मिकों की उपस्थिति का जायजा लिया।
संस्थान के प्रधानाचार्य के देरी से आने पर राज्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसा होने पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय आईटीआई लखनऊ के प्रधानाचार्य, अफसरों एवं कार्मिकों को संस्थान को बेहतर बनाने का काम करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री के औचक निरीक्षण को लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हड़कंप मचा रहा और आईटीआई के अवसर एवं कार्मिक अपनी कमियों को छिपाने में लगे रहे।