समीक्षा बैठक में मंत्रियों ने टूटी सड़कों व विद्युत कटौती को लेकर....

समीक्षा बैठक में मंत्रियों ने टूटी सड़कों व विद्युत कटौती को लेकर....

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं राज्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अंधाधुंध बिजली कटौती तथा सड़कों के आधे अधूरे निर्माण को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए अधूरे पड़े काम को तुरंत पूरा करते हुए पब्लिक को इनका लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार एवं प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने विकास भवन में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के सम्मुख जनपद में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती तथा सड़कों के आधे अधूरे निर्माण को लेकर गहरी नाराजगी जताई।


समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय के कई स्थानों पर सड़कों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जबकि आचार संहिता काफी समय पहले खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि अफसरों को विकास कार्यों की तरफ ध्यान देते हुए आधे अधूरे पड़े कामों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने जिले में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी जताई।


व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र परिवार कपिल देव अग्रवाल ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले के शहर एवं गांव में निर्धारित किए गए शेड्यूल के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है, जबकि सरकार की ओर से विभागों को तमाम संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।

शहर के मिमलाना रोड पर होने वाले जल भराव की समस्या पर गहरी नाराजगी जताते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बरसात के दिनों में वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

बिजनौर के नवनिर्वाचित सांसद चंदन सिंह चौहान ने मीरापुर एवं पुरकाजी विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में मौजूद जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने राज्य सरकार के दोनों मंत्रियों तथा सांसद को आश्वस्त किया है कि विकास कार्यों में निश्चित रूप से तेजी लाई जाएगी।

epmty
epmty
Top